कानपुर: शुक्रवार देर रात को कानपुर (Kanpur) में पुलिस द्वारा एक युवक को रंगेहाथ एटीएम लुटते हुए गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यू-ट्यूब से एटीएम तोड़ने का तरीका सीखा था। आरोपी शुक्रवार देर रात नवाबगंज थाना क्षेत्र में केनरा बैंक शाखा के एटीएम पहुंचा। एटीएम के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों को खराब करने के बाद एटीएम तोड़ने का प्रयास किया तो बेंगलूरू में बैंक के मुख्यालय में हाईटेक सिक्योरिटी सिस्टम की वजह से अलार्म बज गया। एटीएम में सरिया डालकर कैश ट्रे को लगभग तोड़ ही चुका था, कि तभी बैंक के हेड-क्वार्टर की सूचना पर पुलिस पहुंच गई।
Kanpur में विकास नगर के नवाबगंज थाना क्षेत्र का मामला
मामला विकास नगर के नवाबगंज थाना क्षेत्र का है। नवाबगंज थाना प्रभारी रोहित तिवारी ने बताया कि वे अपनी पुलिस टीम के साथ रात करीब 3 बजे क्षेत्र में गश्त पर थे। तभी उन्हें कंट्रोल रूम से वायरलेस पर विकासनगर में केनरा बैंक शाखा के एटीएम में लूट के प्रयास की सूचना मिली। टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे तो एक युवक एटीएम से निकलकर भागने लगा। उसे दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया।
युवक हरदोई का है निवासी
युवक की पहचान हरदोई के मल्लावां में महानेपुर गांव के शुभम राजपूत (26 वर्षीय) के तौर पर हुई है। मौजूदा समय में वह नवाबगंज के उजियारी पुरवा में स्क्रीन प्रिंटिंग का काम करता है। जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने शुभम को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया।
यू-ट्यूब पर एटीएम लूटने का तरीका सीखकर वारदात करने पहुंचा था युवक
शनिवार रात बैंक प्रबंधन ने थाना प्रभारी से एटीएम में लगे CCTV फुटेज भी साझा किए। पुलिस के मुताबिक़, शुभम का कोई आपराधिक इतिहास नहीं मिला। शातिर का मोबाइल चेक किया गया तो यू-ट्यूब हिस्ट्री में एटीएम कैसे लूटें सर्च किया गया था। इससे साफ हो गया कि यू-ट्यूब पर लूटने का तरीका सीख कर वारदात करने पहुंचा था। और शुभम ने भी स्वीकार किया कि उसने वीडियो की मदद से एटीएम को लूटने का प्रयास किया था।म देने पहुंचा था।