Hardoi News: दो पक्षों में चटकीं लाठियां, आठ पर रिपोर्ट दर्ज

100 News Desk
1 Min Read

शाहाबाद/हरदोई। कस्बे के मोहल्ला अल्लहपुर सैदीखेल में जगह के विवाद को लेकर दो पक्षों में डंडे चले।पुलिस ने दोनो पक्षों की तरफ से आठ लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।

कस्बे के मोहल्ला अल्लहपुर सैदीखेल निवासी अतुल पुत्र कृष्णपाल नेबताया उसकी जगह में रिश्ते के ताऊ अपना कब्जा करना चाह रहे हैं उसने मना किया तो रामपाल, कृष्ण कुमार पुत्रगण रामसेवक ने लौंग श्री पत्नी रामपाल व नीरज पुत्र राम बरन के साथ मिलकर उसे व उसकी मां को डंडे से पीटकर घायल कर दिया।

दूसरे पक्ष के कमल किशोर पुत्र रामसेवक ने बताया विपक्षी आकाश अमन अतुल व उनके पिता कृष्णपाल ने उनके परिवार पर हमला कर दिया जिसमे उसके भाई रामपाल और उसके चोटें आई हैं।दोनो पक्षों ने घटना की लिखित सूचना पुलिस को दी है।

- Advertisement -

एसएसआई अमित सिंह ने बताया दोनो पक्षों के प्रार्थना पत्र पर रिपोर्ट दर्ज कर घायलों का मेडिकल परीक्षण करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -

रिपोर्ट- राम प्रकाश राठौर

Share This Article
Leave a comment