हरदोई: जनपद के टड़ियावां थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी स्थित बेशकीमती शीशम के पेड़ को लकड़कट्टे ने उसे काटकर उसके ठूंठ को आग के हवाले कर दिया है। ग्रामीणों द्वारा मिली शिकायत के आधार पर वन विभाग की टीम में वन दरोगा ब्रजराज वर्मा एवं अपनी एवं स्थानीय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल की है।
जिसके बाद पता चला कि शीसम का पेड़ गांव जपरा को जाने वाली कच्ची सड़क के किनारे सरकारी जमीन में थे। जिन्हे पड़ोस के खेत के कास्तकार राघवेंद्र ने किंदर लाल नाम के ठेकेदार को पेड़ बेचकर उससे कटवाकर उसे वारा न्यारा कर दिया। पेड़ काटने के बाद निशान मिटाने के उद्देश्य से ठूठ पर कूड़ा डालकर जला दिया है।
इस संबंध में वन दरोगा ब्रजराज वर्मा ने बताया कि गढ़ी गांव में काटे गए शीशम के पेड़ों को पिकप डाला से लादकर ले जाया जा रहा था जिसे उन्होंने अपनी टीम के साथ पकड़कर कब्जे में लेकर पिकप डाला एवं ठेकेदार किंदर लाल पर जुर्माना लगाया गया है।
रिपोर्ट- सईद अहमद