बेनीगंज/हरदोई: शनिवार को थाना क्षेत्र के काकूपुर स्थित गांव किनारे लकड़ी कारोबारी द्वारा बिना परमिट व संबंधित अधिकारियों को सूचना के 6 हरे भरे विशाल पेड़ों को काट कर गायब कर दिया गया। जिसकी सूचना क्षेत्रीय वनाधिकारी (रेंजर) विनय कुमार सिंह को दी गई। उन्होंने मामले पर एक्सन लेते हुए पेड़ मालिक एवं लकड़ी कारोबारी सहित क्षेत्रीय वनमाली पर वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की।
पत्रकारों द्वारा फोन के माध्यम से पूछे जाने पर रेंजर विनय कुमार सिंह ने बताया कि 4 गूलर 2 नीम के पेड़ों का अवैध कटान करने पर पेंड मालिक मातादीन पुत्र जवाहिर निवासी ग्राम काकूपुर व विक्रम सिंह पुत्र अजय पाल सिंह उर्फ डब्लू सिंह ग्राम अटिया,पंकज कुमार अवस्थी पुत्र लाल बिहारी ग्राम सिंकन्दरपुर थाना बेनीगंज जनपद हरदोई के विरुद्ध वृक्ष संरक्षण अधिनियम 1976 व अभिवहन नियमावली 1978 के तहत विभागीय मुकदमा दर्ज किया गया है। ताकि हरे भरे पेड़ों को अब काटा न जा सके।
वही शुक्रवार को कछौना वन रेंज के कोथावां गांव किनारे काटे गए हरे भरे आम के विशाल दो पेड़ों को लेकर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जबकि उनके द्वारा मौके पर जाकर मामले की जांच की जा चुकी है।
रिपोर्ट पुनीत मिश्रा