शाहाबाद/हरदोई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मगियांवा में दुर्गा मंदिर के पुजारी ने गांव के एक परिवार पर मंदिर प्रांगण में अतिक्रमण करने और उपद्रव करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।
क्षेत्र के ग्राम मंगियावा दुर्गा मंदिर के पुजारी रमेश चंद्र शुक्ला ने बताया मंदिर प्रांगण की भूमि पर गांव के ही जगमोहन पुत्र बाबूराम, उसकी पत्नी सुशीला पुत्र रामू और श्यामू अतिक्रमण करते हैं । जबरदस्ती कंडे पाथते हैं।मना करने पर गाली गलौज करते हैं। मंदिर की भूमि का मुकदमा अपर कलेक्ट्रेट में विचाराधीन है।
24 जनवरी 2024 को कोर्ट ने भूमि पर स्थगन आदेश भी पुजारी के पक्ष में जारी किया है। लेकिन विपक्षी मंदिर भूमि पर जबरदस्ती गंदगी फैलाते हैं। पुजारी ने बताया स्थगन आदेश की कापी प्रार्थना पत्र के साथ प्रभारी निरीक्षक को दी गई है।लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।शुक्रवार को पुजारी ने कोतवाली में दोबारा प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की फरियाद की है।
रिपोर्ट- राम प्रकाश राठौर