शाहाबाद/हरदोई। शाहाबाद नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला सुलेमानी में अतिक्रमण का विरोध करने पर सभासद की पिटाई कर दी गई। सभासद काे बचाने आई पत्नी के साथ भी मारपीट हुई। पुलिस ने सभासद की तहरीर पर मारपीट और अनुसूचित जाति अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। मोहल्ला सुलेमानी में एक स्थान पर रामदास ने पालिका की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है। शुक्रवार को पालिका की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए गई थी। इसी दौरान सभासद रतीराम भी मौके पर पहुंच गए और अतिक्रमण हटाने पर जोर देने लगे। इससे नाराज होकर रामदास ने अपने साथियों रामरूप, रामकरन और मनोज के साथ मिलकर रतीराम को गाली गलौज करना शुरू कर दिया।
इसका विरोध करने पर आरोपियों ने सभासद को डंडों से पीट दिया। इस दौरान सभासद का सिर फूट गया और वह मौके पर ही बेहोश हो गया। उसे बचाने आई पत्नी सरोज को भी आरोपियों ने पीटा। गंभीर रूप से घायल रतीराम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कोतवाल राजदेव मिश्रा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।