Hardoi: प्रधान प्रतिनिधि व पंचायत सेक्रेट्री की मिलीभगत से ग्राम पिपरिया में विकास के नाम पर किया गया लाखों रुपए का घोटाला

100 News Desk
4 Min Read

Hardoi News: ब्लॉक भरखनी ग्राम पंचायत पिपरिया जनपद हरदोई ग्राम पिपरिया मेन रोड से रामविलास के खेत तक संपर्क मार्ग का निर्माण सन 2021/22 में कराया गया था, जिसमें लगभग व्यय ₹175032 मानव दिवस 858 प्रतिदिन मजदूरी 204 के हिसाब से ग्राम पंचायत पिपरिया कार्यदाई संस्था ने ग्राम प्रधान अनीता व सचिव प्रवीण कुमार के कार्यकाल मे निर्माण कार्य किया गया।

यह उस संपर्क मार्ग की कुछ तस्वीरें और वीडियो है, जो यह बयान कर रहे हैं कि किस प्रकार सरकारी पैसे की बर्बादी की गई। और जब से आज तक यह गड्ढे बदस्तूर जैसे के तैसे बने हुए हैं। किसी जिम्मेदार का इस ओर ध्यान नहीं जा रहा है। किस कदर खराब संपर्क मार्ग है। वाहन तो वाहन पैदल निकलना दूभर है। सरकारी पैसे से मौज करने वाले राहगीरो की बिल्कुल भी फिक्र नहीं करते है, जो इस मार्ग। से होकर निकलते हैं आला अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं जाता है, इस संपर्क मार्ग की खस्ता हाली काफी कष्ट दायक साबित हो रही है, जनमानस को राहत नही है।

और कार्यदाई संस्था पर कोई फर्क नही पडता कि किस कदर सरकारी पैसे की बर्बादी की गयी है। इसके अलावा ब्लाक भरखनी के ग्राम पिपरिया में प्रधान प्रतिनिधि दीपक पाण्डेय ने अपने सगे भाई हिमांशु पुत्र सुदेश को मनरेगा में काम देकर किया लाखों रुपए का घोटाला जिसने ग्राम पंचायत के पैसे से लाखों रुपए की जमीनें खरीद डाली ग्राम पंचायत में जो भी विकास के नाम से पैसा आता है वह सारा पैसा प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि मिलकर डकार जाते हैं।

- Advertisement -

विकास के नाम पर ग्राम पिपरिया में कोई भी कार्य नहीं किया गया मनरेगा से लेकर आवास तक में प्रधान प्रतिनिधि द्वारा घोटाला किया गया है।वित्तीय अनियमितता के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई करें और इस संपर्क मार्ग की बदहाली की जांच उच्च अधिकारियों से करवा कर इसकी मरम्मत करवाई जाए ताकि। आम जनमानस को राहत मिल सके। स्वच्छ व गढ्ढा मुक्त सड़कों के सरकारी दावे की पोल खोलती है पिपरिया ग्राम का संपर्क मार्ग सबका साथ सबका विकास के दावों को ठेंगा दिखा रहा है और जनप्रतिनिधि व आला अफसर इस पर मौन है ग्राम प्रधान व सचिव के कान पर जूं तक नहीं रेंगती लोगों की परेशानी उनके लिए मायने नहीं रखती।

- Advertisement -

अब यह देखना है कि आला अधिकारी इस ओर ध्यान देते हैं या नहीं। या फिर यूं ही सरकारी दावों को झूठा साबित होना पड़ेगा। यह कुछ तस्वीरें है जो कि इस व्यवस्था की पोल खोल रहे हैं। इसकी जांच होना अति आवश्यक है उच्च अधिकारी संज्ञान लेकर ग्राम पंचायत पिपरिया की जांच करें जिससे ग्राम वासियों को ग्राम पंचायत में आने वाली योजनाओं का लाभ मिल सकें। जिला अधिकारी महोदय ग्राम पिपरिया की विस्तृत जांच कराई जाए जिससे प्रधान प्रतिनिधि द्वारा किए गए घोटालो का खुलासा हो सके।

रिपोर्ट- आलोक तिवारी

Share This Article
Leave a comment