हरदोई: जिले के तामाम अधिकारियों की सतर्कता के बाबजूद भूमि विवाद समाप्त होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही एक मामला थाना हरियावां का प्रकाश में आया। हरियावां गांव निवासी 70 वर्षीय विधवा महिला रामा देवी पत्नी स्वर्गीय हरिहर बक्श सिंह ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायती पत्र देते हुए कहा कि मेरे मकान की दीवार का निर्माण स्वयं के द्वारा अपनी जमीन पर लंबे समय से कराया जा रहा है। जिस पर कब्जे की नीयत से गांव के ही पड़ोसी मनोज पुत्र सतीश चंद्र त्रिपाठी व उनकी पत्नी सरिता देवी जबरदस्ती जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं।
उन्होंने मेरी निर्माणाधीन दीवार को गिरा दिया। उलाहना देने पर उन्होंने मुझे गाली गलौज किया। गाली गलौज करने से मना करने पर उन लोगों ने मुझे मारा पीटा। जिससे मुझे चोट भी आई। जिसके बाबत मैने स्थानीय हरियावां पुलिस से शिकायत की। पुलिस मौके पर आई और राजनैतिक दबाव के कारण उल्टा मुझे ही भला बुरा कहने लगी। दीवार का निर्माण कर रहे मजदूरों को पुलिस ने डराया धमकाया और थाने ले जाकर गालियां दी। जब मेरी बहू शिवानी व पुत्री पुष्पा उन्हें छुड़ाने थाने गई तो पुलिस ने उनके साथ भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया।
आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस विपक्षियों के साथ मिली हुई है और विपक्षी मेरी ही जमीन पर मुझे ही दीवाल बनाने से रोक रहे हैं और आए दिन जान से मार देने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित बुजुर्ग महिला के अनुसार उक्त विपक्षी उसे आए दिन परेशान करते हैं जिसमें उनका सहयोग स्थानीय पुलिस भी कर रही है। उसने कहा कि अगर ऐसा ही रहा तो मुझे आत्महत्या करने पर मजबूर होना पड़ेगा।
रिपोर्ट – पुनीत मिश्रा