लखीमपुर-खीरी: सोमवार रात निकाय चुनाव की रंजिश में दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों में जमकर लाठी, डंडे और ईंट पत्थर चले, जिसमें दोनों ओर से कई लोग जख्मी हो गए। एक को गंभीर हालत में इलाज के लिए शाहजहांपुर ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मरने वाला युवक सभासद पति का छोटा भाई है। पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई करने में जुटी है।
कस्बे के मोहल्ला सरैया मंडी रोड पर सोमवार रात महिला सभासद के पति अशफाक, उसके छोटे भाई मगरूर उर्फ लल्ला का नाबिर और साबिर से किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी। बात बढ़ने पर दोनों पक्षों के लोगों में मारपीट शुरू हो गई। जमकर लाठी-डंडे और पथराव हुआ। इस दौरान मगरूर उर्फ लल्ला (26) पुत्र कल्लू मंसूरी के सिर में लाठी लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल शाहजहांपुर रेफर कर दिया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया।
वहीं हत्या की सूचना पर एडिशनल एसपी नेपाल सिंह घटना स्थल पर पहुंचे। स्थिति का जायजा लिया। मृतक के परिवार वालों से मिले। हर संभव मदद और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह ने बताया पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। दोनों ओर से अभी तक तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर के आधार पर मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट – शादाब अली