हरदोई : जिले में अवैध असलहों का प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाथ में तमंचा लिए युवक के पास एक युवती बैठी है। यह फोटो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। फ़ोटो माधौगंज के ग्राम सहिंजना निवासी सुधांशु पटेल पुत्र सुरेंद्र कुमार पटेल की बताई जा रही हैं। अपनी पत्नी आरती पटेल के फेसबुक अकाउंट से शेयर की अवैध असलहे के साथ फ़ोटो।
फोटो वायरल होने से हड़कंप मचा हुआ है। वहीं पुलिस का कहना है कि उसे फिलहाल ऐसे किसी मामले की कोई जानकारी नही है। फिर भी सारे मामले की गहराई से जांच की जाएगी। फिलहाल इस वायरल फोटो की पुष्टी हंड्रेड न्यूज यूपी नहीं करता है।
रिपोर्ट – सईद अहमद