हरदोई: शाहाबाद कस्बे में मनमानी और आतंक की पराकाष्ठा होती जा रही है । मामूली टशल में बदले की भावना उग्र होती जा रही है और सामने वाले को नुकसान पहुंचाने और कष्ट देने का पूरा प्रयास लगातार जारी है । मोहल्ला चौक के सभासद पति ने अपनी मनमानी का प्रदर्शन करते हुए जेसीबी से मिट्टी उठवाकर पूर्व सभासद दृष्टिगोचर मिश्र के घर के सामने लगवा दी।
स्थिति यह हुई कि 30 मिनट की बारिश में पूरा रोड पानी से लबालब हो गया और लोगों के घरों में पानी घुसने लगा। जय सिद्ध भोले बाबा मंदिर से बरुआ बाजार जाने वाले मार्ग की हालत बद से बदतर हो गई। यहां पर बताया गया कि क्षेत्रीय सभासद के पति ने अपनी मनमानी का प्रदर्शन करते हुए इस मार्ग पर जल भराव का नजारा उत्पन्न कर दिया। इससे वार्ड वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। गंदे और कीचड़ युक्त पानी से ही गुजर कर वार्ड वासी अपने घरों तक पहुंचे। शाहाबाद से संवाददाता राम प्रकाश राठौर की रिपोर्ट