सण्डीला/हरदोई: बाराबंकी जनपद से सण्डीला आईं नवांगतुक एसडीएम तान्या सिंह ने विगत दिन चार्ज संभालते ही सख्त तेवर दिखाते हुए कहा कि आमजनमानस की समस्या निस्तारण करना उनकी पहली प्राथमिकता है। एसडीएम तान्या सिंह ने कहा- सरकारी कामों में देरी और लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।
इस दौरान एसडीएम तान्या सिंह ने सभी अधिकारियों के साथ बैठक की और दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि, सरकारी कामों में देरी और लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी शिकायतकर्ता अपनी शिकायत लेकर आता है, उसकी समस्या का शीघ्र निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि शिकायतों को लम्बित करने की परम्परा अब उनके द्वारा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
एसडीएम ने कहा कि जरूरतमंद की सहायता और पीड़ित को न्याय दिलाना ही उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी कहा कि सबसे ज्यादा शिकायतें पट्टे से संबंधित होती है पट्टा किसी का और कब्जा किसी और का इस पर गंभीरता से सख्त कार्यवाही की आवश्यकता है ।