लखनऊ: जनेश्वर मिश्र पार्क के बाहर कार पर स्टंट करते हुए 5 युवकों का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक कार पर चार लड़के सवार हैं। जबकि 5वां लड़का कार ड्राइव कर रहा है। कार के आगे और पीछे के गेट पर 2 लडके खड़े हैं, और कार की छत पर 2 लड़के बैठे हैं। यह वीडियो विपुल ठाकुर नाम की इंस्टाग्राम आईडी से सोशल मीडिया पर अपलोड भी है।
शहर में युवाओं का वाहनों पर खतरनाक स्टंट का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस इंस्टाग्राम आईडी के आधार पर स्टंट करने वालों के बारे में पता लगा रही है। फिलहाल गोमतीनगर विस्तार थाना पुलिस का कहना है कि अभी तक यह जानकारी नहीं हो सकी है कि वीडियो कब की है और इसको बनाने वाले कौन हैं।