UPSSSC PET Result 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने PET 2023 के परिणाम जारी कर दिया। आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर सोमवार को रिजल्ट अपलोड कर दिया। 28 और 29 अक्टूबर 2023 को प्रदेश के 35 जिलों के 1058 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी। PET का स्कोर अगले एक साल के लिए वैलिड रहेगा।
इस परीक्षा में 12 लाख 58 हजार 867 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। 4 शिफ्ट में परीक्षा संपन्न हुई थी। कुल इस परीक्षा के लिए 20 लाख 7 हजार 533 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। हालांकि परीक्षा के दौरान 7 लाख 48 हजार 666 अभ्यर्थी अब्सेंट रहे थे।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के मुताबिक 6 अभ्यर्थियों का परिणाम जांच के अधीन प्रकाशित किया जा रहा है। ऐसे अभ्यर्थियों के स्कोर कार्ड में परीक्षा परिणाम में UNDER INVESTIGATION अंकित किया गया है। वही 75 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुये पाये गये हैं। ऐसे अभ्यर्थियों के स्कोर कार्ड में परीक्षा परिणाम को UNFAIR MEANS अंकित करते हुये आयोग द्वारा उनके अभ्यर्थन को निरस्त कर दिया गया है।
कैसे चेक करें UP PET Result 2023?
यूपीएसएसएससी पीईटी परिणाम 2023 चेक करने के लिए टिप्स यहां देख सकते हैं।
- अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर संभाल कर रखें।
- यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
- “पीईटी परिणाम 2023” लिंक पर क्लिक करें।
- अपने पंजीकृत क्रेडेंशियल दर्ज करें और “सबमिट” पर क्लिक करें।
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
- डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए अपने परिणाम का प्रिंटआउट लें।