छात्रवृत्ति हेतु निर्धारित तिथियों में करें आवेदन: विनीत कुमार तिवारी

100 News Desk
1 Min Read

हरदोई जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विनीत कुमार तिवारी ने बताया है कि शौक्षिक सत्र-2023-24 में पूर्वदशम छात्रवृत्ति कक्षा-9-10 कक्षाओं से सम्बन्धित पाठ्यक्रमों का मास्टर डाटाबेस तैयार करने, सत्यापन, लॉक करने एवं छात्रों को छात्रवृत्ति आवेदन करने से लेकर वितरण हेतु पूर्व में जारी समय सारिणी 28 जुलाई 2023 को निरस्त करते हुये अब समस्त प्रक्रियात्मक कार्यवाही निर्धारित तिथियों में पूर्ण की जायेगी।

उन्होंने बताया कि 07 अगस्त से 30 सितम्बर 2023 तक विद्यालयों द्वारा मास्टर डाटा तैयार करने की कार्यवाही पूर्ण की जायेगी। 08 अगस्त से 5 अक्टूबर तक जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सत्यापन की कार्यवाही पूर्ण की जायेगी। 15 सितम्बर से 10 नवम्बर तक कक्षा-9 व 10 के छात्र/छात्राओं हेतु ऑनलाइन आवेदन व अन्य प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी। 20 नवम्बर तक हार्डकॉपी छात्र/छात्राओं द्वारा वांक्षित संलग्नकों सहित विद्यालय में जमा किया जायेगा।

18 सितम्बर से 22 नवम्बर 2023 तक विद्यालय द्वारा आवेदन पत्र को ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने की कार्यवाही पूर्ण की जायेगी। उन्होंने समस्त शिक्षण संस्थाओं से कहा है कि निर्धारित तिथि के अनुसार शौक्षिक सत्र-2023-24 में पूर्वदशम छात्रवृत्ति कक्षा-9-10 योजना का क्रियान्वयन सुनिश्चित कराना करें।

- Advertisement -

रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव

Share This Article
Leave a comment