UP Board Exam 2024 12th Physics Model Paper : यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं व 12वीं के एग्जाम 22 फरवरी से शुरू हो रहे हैं। 04 मार्च दिन सोमवार को कक्षा 12 का भौतिक विज्ञान का पेपर है। परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5:15 बजे तक होगी। बोर्ड ने सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स को तैयारी के लिए 100 News UP रोज एक विषय का सैंपल पेपर लेकर आ रहा है। आज 12वीं का भौतिक विज्ञान का मॉडल पेपर दिखाएंगे।
परीक्षा में शुरू के 15 मिनट स्टूडेंट्स को प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए तय हैं। प्रश्नपत्र में 5 खण्ड होंगे, खण्ड ‘अ’, खण्ड ‘ब’, खण्ड ‘स. खण्ड ‘द’ तथा खण्ड ‘य’। खण्ड ‘अ’ बहुविकल्पीय, तथा प्रत्येक प्रश्न 1 अंक के होंगे। खण्ड ‘ब’ में अतिलघु उत्तरीय, तथा प्रत्येक प्रश्न 1 अंक के होंगे। खण्ड ‘स में लघु उत्तरीय । प्रकार के होंगे, प्रत्येक प्रश्न 2 अंक के होंगे। खण्ड ‘द’ में लघु उत्तरीय ।। प्रकार के होंगे, प्रत्येक प्रश्न 3 अंक के होंगे। खण्ड ‘य’ में दीर्घ उत्तरीय होंगे तथा प्रत्येक प्रश्न 5 अंक के होंगे। इस खण्ड के चारों प्रश्नों में आन्तरिक विकल्प का चयन प्रदान किया जायेगा। ऐसे प्रश्नों में आपको दिए गए चयन में से केवल एक प्रश्न ही करना होगा। मॉडल पेपर डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें…