RPF Recruitment 2024: कॉन्स्टेबल और सब-इंस्पेक्टर के पदों पर निकलीं बंपर भर्तियां, जानें पूरी डिटेल्स

100 News Desk
2 Min Read

RPF Recruitment 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के तहत कॉन्स्टेबल और एसआई पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट rpf.Indianrailways.gov.in पर जाकर पूरी अधिसूचना पढ़ सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। विस्तृत नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा।

RPF Vacancy रिक्तियों का विवरण

आरपीएफ भर्ती 2024 अधिसूचना कुल 2250 रिक्तियों के लिए जारी की गई है, जिनमें से 2000 कॉन्स्टेबल और 250 सब-इंस्पेक्टर (एसआई) के पद शामिल हैं। इनमें से 10 फीसदी वैकेंसी पूर्व सैनिकों के लिए और 15 प्रतिशत महिला उम्मीदवारों के लिए है। उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षण के बाद दस्तावेज सत्यापन के आधार पर पदों के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। अभ्यर्थी जरूरी शैक्षिक योग्यता, उम्र सीमा, चयन प्रक्रिया से जुड़ी डिटेल्स नीचे चेक कर सकते हैं।

RPF Recruitment उम्र सीमा

आरपीएफ भर्ती के तहत सब-इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कम से कम आयु 20 साल और अधिक उम्र 25 साल है। वहीं, कॉन्स्टेबल पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 साल से लेकर 25 साल है, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को रेलवे भर्ती बोर्ड के नियमों के अनुसार आयु में कुछ छूट दी जाएगी

- Advertisement -

RPF Recruitment 2024 शैक्षणिक योग्यता

आरपीएफ भर्ती 2024 में सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए। कॉन्स्टेबल पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास या समकक्ष डिग्री जरूरी है।

- Advertisement -

RPF Constable SI Recruitment 2024: कैसे होगा चयन

रेलवे भर्ती बोर्ड कॉन्स्टेबल और सब-इंस्पेक्टर के पद के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) और फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (पीएमटी), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगा। रेलवे पुलिस बल में उपलब्ध पद के लिए पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की सहायता ले सकते हैं।

Share This Article
Leave a comment