आईडीबीआई बैंक में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती, जानें आवेदन का तरीका

100 News Desk
2 Min Read

आईडीबीआई बैंक यानी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (IDBI) ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड O के पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। असिस्टेंट मैनेजर भर्ती परीक्षा की टेंटेटिव डेट 17 मार्च है। इस भर्ती के लिए आवेदन आईडीबीआई बैंक की वेबसाइट www.idbibank.in पर जाकर कर सकते हैं। इसके लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा क्या होगी?

जूनियर असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए आवेदन करने वालों की उम्र 20 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवारों का जन्म 31 जनवरी 1999 से पहले और 31 जनवरी 2004 के बाद नहीं हुआ हो। एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 5 साल, ओबीसी को 3 साल और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट मिलेगी। साल 1984 में हुए दंगों के प्रभावितों को अधिकतम उम्र सीमा में पांच साल की छूट मिलेगी।

कैसे करें आवेदन

ऑफिशियल वेबसाइट www.idbibank .in पर जाएं। होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करें। IDBI Bank Junior Assistant Manager Recruitment 2024 पर क्लिक करें। अप्लाय ऑनलाइन पर क्लिक करें। जरूरी डाक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें। अपनी कैटेगरी के अनुसार फीस का भुगतान करें। फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे सबमिट कर दें। इसका प्रिंट आउट निकाल कर रखें।

- Advertisement -
Share This Article
Leave a comment