NCERT Recruitment 2024: नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) की ओर से इन भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अगर आप इन पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं, तो सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरा नोटिफिकेशन ध्यान से देख लें। उसके बाद ही आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ करें।
NCERT Vacancy 2024: इन पदों पर भर्ती
एनसीआरटी के डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन इन साइंस एंड मैथेमेटिक्स (DESM) की ओर से सिस्टम एनालिस्ट व जूनियर प्रोजेक्ट फेलो के पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं.
शैक्षणिक योग्यता
सिस्टम एनालिस्ट के पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर साइंस/ कंप्यूटर एप्लिकेशन/ कंप्यूटर इंजीनियरिंग या एमएससी या कंप्यूटर साइंस में बीटेक या बीई 55 फीसदी अंकों के साथ पास होना चाहिए। इसके अलावा अगर कोई पोस्ट ग्रेजुएट है, तो उसके पास कम से कम एक साल का कार्य अनुभव होना चाहिए, वहीं ग्रेजुएशन पास अभ्यर्थियों के पास दो साल का अनुभव जरूरी है।
यह भी पढ़ें : बिना परीक्षा ONGC में नौकरी पाने का मौका, बस होना चाहिए ये योग्यता, जानिए कितनी मिलेगी सैलरी
इसी तरह जूनियर प्रोजेक्ट फेलो के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से केमेस्ट्री/ जूलॉजी/ बॉटनी/ लाइफ साइंसेज/ बॉयोटेक्नोलॉजी विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए, लेकिन अनिवार्यता यह है कि अभ्यर्थी 55 फीसदी अंकों के साथ पास हों। अगर उम्र की बात करें तो दोनों पदों के लिए अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए, हालांकि उम्र सीमा में आरक्षित वर्गों के लिए आरक्षण का लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़े : IRCON ने असिस्टेंट मैनेजर एचआरएम के पदों पर निकाली भर्ती, बस चाहिए ये योग्यता
कितनी मिलेगी सैलरी
सिस्टम एनालिस्ट के पदों पर फाइनल सेलेक्शन होने के बाद हर महीने 30 हजार रुपये महीने की सैलरी मिलेगी, वहीं जूनियर प्रोजेक्ट फेलो के पद पर सेलेक्ट होने के बाद अभ्यर्थियों को 25 हजार रुपये महीने की सैलरी दी जाएगी, हालांकि जिन अभ्यर्थियों ने यूजीसी नेट परीक्षा पास नहीं की होगी, उन्हें 23 हजार रुपये महीने सैलरी ही मिलेगी.
वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर होगा सेलेक्शन
सिस्टम एनालिस्ट व जूनियर प्रोजेक्ट फेलो के पदों पर आवेदन के लिए कोई फॉर्म नहीं भरना है, बल्कि इन पदों पर सेलेक्शन वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर होगा. जिन अभ्यर्थियों को यह लगता हो कि वह संबंधित योग्यताएं पूरी कर रहे हो, वह 25 अप्रैल को अरबिंदो मार्ग स्थित एनसीआरटी के ऑफिस पहुंचकर इंटरव्यू दे सकते हैं।
बता दें कि ये इंटरव्यू सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे के बीच होंगे, जो भी अभ्यर्थी इंटरव्यू देने के लिए जा रहे हों, वह पासपोर्ट साइज की फोटो के साथ साथ अपने दस्तावेज भी लेकर जाएं।