Hardoi: आई0टी0आई0 प्रवेश हेतु 07 अक्टूबर तक करे आवेदन

100 News Desk
2 Min Read

Hardoi News: प्रधानाचार्य राजकीय आई0टी0आई0 हरदोई आर0के0 श्रीवास्तव ने बताया है कि ऐसे समस्त गैर चयनित अभ्यर्थी जिनका प्रवेश चतुर्थ चरण तक किसी भी संस्थान या व्यवसाय में नहीं हो सका है वह (प्रवेश प्रक्रिया में पूर्व में पंजीकृत एवं नवीन ऑनलाइन आवेदनकर्ता) चतुर्थ (अन्तिम) चरण में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। चतुर्थ चरण/अंतिम चरण में प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थी बेवसाइट www.vppup.in  पर 07 अक्टूबर 2023 रात्रि 12.00 बजे तक नवीन आवेदन कर सकते है।

उन्होंने बताया कि चतुर्थ चरण/ अंतिम चरण में प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थी (पूर्व में पंजीकृत एवं नवीन ऑनलाइन आवेदनकर्ता) बेवसाइट www.vppup.in  पर चतुर्थ चरण के लिए रैंक पर क्लिक कर अपनी पंजीकरण संख्या तथा जन्मतिथि प्रविष्ट करने पर प्राप्त रैक प्रिन्ट आउट आवेदन फार्म तथा संस्थानवार रिक्त सीटों के सापेक्ष प्रवेश हेतु प्रार्थना-पत्र सहित अपने नजदीकी/इच्छुक संस्थान में 08 अक्टूबर 2023 पूर्वाहन 11.00 बजे तक जमा कर सकते है।

अभ्यर्थियों की रैंक, आवेदन फार्म तथा रिक्त सीटों के सापेक्ष प्रस्तुत प्रार्थना-पत्र में दिये गये विकल्पों के आधार पर रिक्त व्यवसायों पर 09 अक्टूबर 2023 को चतुर्थ चरण में चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की जाएगी।

- Advertisement -

समस्त चयनित अभ्यार्थी समस्त आवश्यक प्रपत्रों/अभिलेखों सहित 09 अक्टूबर की प्रातः 10.00 बजे से 10 अक्टूबर 2023 की सांय 05.00 बजे तक प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। 10 अक्टूबर 2023 तक यदि चयनित अभ्यर्थी प्रवेश नहीं लेता है तो ऐसे अभ्यार्थियों का प्रवेश रद्द माना जायेगा।

- Advertisement -
Share This Article
Leave a comment