UP Police SI-ASI और कंप्यूटर ऑपरेटर के 976 पदों पर ऑनलाइन आवेदन की डेट बढ़ी

100 News Desk
3 Min Read

नई दिल्ली। यूपी पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने सब इंस्पेक्टर (SI) (गोपनीय), सहायक सब इंस्पेक्टर (ASI) (लिपिक) और सहायक सब इंस्पेक्टर (ASI) (लेखा) के 921 पदों पर व प्रोग्रामर ग्रेड-टू और कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के 55 पदों पर ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट बढ़ा दी है। पहले 28 जनवरी आवेदन की लास्ट डेट थी, लेकिन अब बढ़ाकर 31 जनवरी 2024 की रात 12 बजे तक अप्लाई करने का मौका है।

2 फरवरी तक फॉर्म भरने में हुई गलती सुधारने व फीस पेमेंट का मौका

आवेदन फॉर्म भरने में अगर कोई गलती हुई है तो उसे सुधारने के लिए 2 फरवरी तक का मौका है। वहीं, रजिस्ट्रेशन के बाद अगर फीस पेमेंट नहीं कर पाए हैं तो 2 फरवरी तक फीस पेमेंट का मौका है। 25 से 28 जनवरी तक पब्लिक हॉलिडे था। ऐसे में कैंडिडेट को फॉर्म भरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसी वजह से भर्ती बोर्ड ने डेट बढ़ाने का फैसला लिया है। कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क

जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करेंगे वे फॉर्म भरने के साथ निर्धारित फीस अवश्य जमा करें, बिना फीस के आपका फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन शुल्क सभी श्रेणियों के लिए 400 रुपये तय किया गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।

- Advertisement -

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

  • यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर “भर्ती” अनुभाग पर क्लिक करें और “पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती” चुनें।
  • इसके बाद “आवेदन करें” बटन पर क्लिक करें।
  • अब “नया आवेदन” बटन पर क्लिक करें।
  • जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
  • अपनी फोटो और सिग्नेचर की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें।
  • फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट कर दें।
  • अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट अवश्य निकल लें।
Share This Article
Leave a comment