भारतीय सेना के तहत शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) की ओर से 63rd एसएससी टेक पुरुष और 34th एसएससी टेक महिला कोर्सेस के लिए रजिस्ट्रेशन की आज आखिरी डेट है। आर्मी एसएससी कोर्स अक्टूबर 2024 में शुरू होगा।
आयु सीमा क्या होगी?
कैंडिडेट की न्यूनतम उम्र 20 साल से कम और 27 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। कैंडिडेट का जन्म 2 अक्टूबर 1997 और 1 अक्टूबर 2004 के बीच हुआ हो। कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से इंजीनियरिंग डिग्री ली हो। जो उम्मीदवार इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर या फाइनल सेमेस्टर में पढ़ रहे हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन कैसे करें?
- कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- अब मांगी गई डिटेल भरकर पहले पंजीकरण कर लें।
- इसके बाद आवेदन में अन्य सभी जानकारी भरकर आवेदन पत्र सब्मिट करें।