UP Cabinet Meeting: योगी कैबिनेट की बैठक में 32 प्रस्तावों को मिली स्वीकृति, कैबिनेट से पास हुए ये अहम प्रस्ताव

100 News Desk
3 Min Read

UP Cabinet Meeting: आज मंगलवार को हुई योगी कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्ताव पास किए गए। योगी कैबिनेट में 32 प्रस्तावों को मंजूरी मिली है। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में हुई बैठक में पर्यटन विभाग के बंद व घाटे में चल रहे आवास गृह को पीपीपी मोड पर विकसित और संचालित करने के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ है। इसके अलावा प्रदेश के प्राचीन धरोहर भवनों को पीपीपी मॉडल पर हैरिटेज पर्यटन इकाइयों के रूप में विकसित किए जाने के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ।

वहीं कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Agriculture Minister Surya Pratap Shahi ) ने बताया,कि “UP के लोगों को 5G सुविधाएं सस्ती दरों पर उपलब्ध कराई जाएंगी। 5 निजी यूनिवर्सिटी के प्रस्ताव भी मंजूर किए गए हैं। साथ ही विंध्य, बुंदेलखंड और हिमालय की तराई क्षेत्र में एडवेंचर स्पोर्ट्स शुरू किए जाएंगे। उत्तर प्रदेश वॉटर टूरिज्म स्पोर्ट पॉलिसी 2023 को लागू किया गया है।

इन अहम प्रस्तावों को मिली स्वीकृति

  • उत्तर प्रदेश जल आधारित पर्यटन और सहायक क्रीड़ा नीति 2023 के संबंध में प्रस्ताव पास।
  • उत्तर प्रदेश फार्मास्यूटिकल एवं चिकित्सा उपकरण उद्योग नीति 2023 का प्रस्ताव पास।
  • तहसील सदर जिला लखीमपुर खीरी क्षेत्र के विकास के लिए पर्यटन विभाग के नाम भूमि दर्ज कराए जाने के संबंध में प्रस्ताव पास।
  • उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग विधेयक 2023 को पारित कराने के संबंध में प्रस्ताव पास।
  • अयोध्या शहर को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने के लिए 40 मेगावॉट क्षमता की सोलर विद्युत उत्पादन परियोजना की स्थापना के लिए जिले में भूमि की उपलब्धता के संबंध में प्रस्ताव पास।
  • यूपी सौर ऊर्जा नीति 2022 और यूपी जैव ऊर्जा नीति 2022 के तहत सौर ऊर्जा परियोजनाओं/जैव ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापना के लिए निवेशकों को भूमि उपलब्ध कराई जाने के संबंध में प्रस्ताव पास।
  • प्रदेश में वाहनों की तकनीकी स्वस्थता को सुनिश्चित किए जाने के प्रयोजनार्थ वाहनों की जांच के लिए स्वचालित परीक्षण स्टेशन (एटीएस) की स्थापना के लिए प्रस्तावित नई राज्य नीति के संबंध में प्रस्ताव पास।
  • कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट लखनऊ में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत सेंटर फॉर एडवांस्ड मॉलिक्यूलर डायग्नोस्टिक्स एंड रिसर्च फॉर कैंसर प्रारंभ किए जाने के संबंध में प्रस्ताव पास।
  • PM मेगा एकीकृत वस्त्र क्षेत्र और परिधान पार्क योजना के अंतर्गत टैक्स्टाइल पार्क की स्थापना एवं भूमि हस्तांतरण के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ।
  • कुशीनगर में महात्मा बुद्ध कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए यूपी कृषि और प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय अधिनियम 1958 का अग्रसर संशोधन करने के संबंध में प्रस्ताव पास।
  • बस्ती, गोंडा, मिर्जापुर एवं प्रतापगढ़ में निर्माणाधीन इंजीनियरिंग कॉलेजों को डॉक्टर APJ अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ का संयुक्त संस्थान बनाए जाने के संबंध में प्रस्ताव पास।
Share This Article
2 Comments