लखनऊ: पारा थाना क्षेत्र के मोहान रोड पर चलती बस में अचानक आग लग गई। बस से धुआं उठता देख यात्री घबरा गए। जान बचाने के लिए बस से नीचे कूद पड़े। घटना के समय बस में लगभग 60 यात्री सवार थे। बस को जलते हुए देख स्थानीय लोग भी मदद के लिए दौड़ पड़े। उन्होंने सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ी मौके पर पहुंची।
एक घंटे में आग पर काबू पाया। हालांकि आग लगने से बस पूरी तरीके से जलकर राख हो गई। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। मोहनलाल गंज में सत्संग से यात्रियों को लेकर लौटते समय पारा के पास चलती बस में आग लग गई।
बस के ड्राइवर सीताराम ने बताया, बस नंबर UP-83 T-8327 संत निरंकारी आश्रम लखनऊ से श्रद्धालुओं को लेकर मैनपुरी जा रही थी। बस के मालिक मैनपुरी निवासी देवेंद्र सिंह है। बस में आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। इसकी जांच की जा रही है। दो दमकल की गाड़ियों से आग पर काबू कर लिया गया था।