शाहजहांपुर: जनपद शाहजहांपुर के जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय दिलावरपुर भटकर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिक्षामित्र शकील खान विद्यालय से अनुपस्थित पाये गये।
विद्यालय में वाटर सप्लाई की व्यवस्था संतोषजनक न मिलने पर जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापिका श्रद्धा पाण्डेय को जल्द से जल्द इसे सुव्यवस्थित कराने हेतु निर्देश दिए। विद्यालय में उपस्थित कुछ बच्चे बिना यूनिफार्म के उपस्थित थे जिस पर जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापिका को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम प्रधान तथा सेक्रेटरी अविभावकों के साथ बैठक करके इस समस्या को सुलझाएं। डीएम ने विद्यालय में साफ सफाई तथा सौंदरीकरण कराने हेतु प्रधानाध्यापिका को निर्देशित किया।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव