लखनऊ: कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल 10 जनवरी तक बंद रहेंगे। डीएम सूर्य पाल गंगवार ने इसको लेकर आदेश जारी किया है। इस दौरान कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूल का समय सुबह 10 बजे से अपराह्न 3 बजे के मध्य ही रखा जाएगा।
उन्होंने आदेश में कहा है कि जो स्कूल खुलेंगे वहां ठंड से बचाव से पूरे इंतजाम होने चाहिए। इसमें प्रत्येक कक्ष में तापमान सामान्य बनाए रखने हेतु हीटर से लेकर बाकी सुविधाओं का ध्यान रखना होगा। प्रेक्टिकल व परीक्षा में विद्यार्थियों को बाहर या खुले में न बैठाया जाए। आदेश में कहा गया है कि विद्यार्थियों के यूनीफार्म पहनने की बाध्यता को समाप्त किया जाता है और यह सलाह दी जाती है कि विद्यार्थी ऐसे गर्म कपड़े जो ठण्ड से बचाव करने में सक्षम हों उन्हें पहनकर ही विद्यालय जाएं।
डीएम ने अपने आदेश में कहा है कि हो सके तो स्कूल में कक्षाएं ऑन लाइन के माध्यम से किया जाए तो बेहतर होगा। वहीं अवकाश मात्र स्टूडेंट्स के लिए अनुमन्य है। टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए नियोक्ता / प्रबन्धक द्वारा अपने स्तर से निर्णय लिया जायेगा। कहीं किसी तरह की समस्या होने पर www.lucknow.nic.in पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।