Rahul Gandhi News: आज अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को लोकसभा में भाषण दिया, लेकिन उनके भाषण के बाद एक विवाद पैदा हो गया। और राहुल गांधी विवादों में घिर गए। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने लोकसभा से निकलते हुए BJP सांसदों को ‘फ्लाइंग किस’ दिया। वहीं कांग्रेस के नेता राहुल गांधी का बचाव कर रहे हैं।
कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा ने स्मृति ईरानी पर हमला बोला है। आराधना मिश्रा ने उनके आरोपों पर जवाब देते हुए कहा, ” उनको ये तो दिख गया, यहां महिलाओं की अस्मिता पर प्रश्न चिन्ह उठ गया लेकिन जब मणिपुर में दो लड़कियों का यौन उत्पीड़न हुआ, तो स्मृति ईरानी ने इस पर कुछ नहीं बोला. क्या वो शर्मसार करने वाली घटना नहीं थी।
वहीं इस मामले को लेकर बीजेपी की महिला सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की है। संसद में स्मृति ईरानी के संबोधन के दौरान कथित तौर पर अभद्र भाव भंगिमा प्रदर्शित करने को लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। सभी ने एक लिखित में 22 महिलाओं के हस्ताक्षर वाले शिकायती पत्र में कहा गया है कि जिस समय राहुल गांधी अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में भाषण दे रहे थे, उसके आखिर में उन्होंने फ्लाइंग किस दिया। इसे अपमानजनक मानते हुए सांसदों ने ऐक्शन लेने को कहा है।