सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के भउवापुर में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर जनसभा करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दल के नेताओं पर निशाना साधा।
वहीं, एक अनहोनी से बच गई। दरअसल जिस मंच पर सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर व अन्य नेता बैठे हुए थे, वह मंच ही टूट गया। हालांकि, मंच पूरी तरह नहीं टूटा, केवल पिछल हिस्सा ही ढहा, जिस पर खड़े लोग भी नीचे गिर गए। पूर्व मंत्री व अतिथि गण भी बाल-बाल बच गए।
सीतापुर पुलिस ने बताया कि ड्यूटी में उपस्थित पुलिस कर्मियों द्वारा मंच के पीछे गिरे लोगों की चेकिंग कराई गई। सभी व्यक्ति सुरक्षित है। कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हो चुका है।
अखिलेश पर साधा निशाना
जनसभा में पूर्व मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव के कारण ही नीतीश कुमार व ममता बनर्जी आईएनडीआईए से बाहर हुए हैं। अन्य दल भी बाहर जाने की तैयारी में हैं।
उन्होंने कहा कि अखिलेश अकेले चुनाव लड़ना चाहते हैं। कांग्रेस-सपा में गठबंधन मुश्किल है। एनडीए की टक्कर में कोई नहीं है। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर कहा कि भगवान राम मंदिर में विराजमान हुए हैं। यह हम सभी के लिये सौभाग्य की बात है।
रिपोर्ट – सईद अहमद