दिल्ली ब्रेकिंग: यूरिया का वजन एक बार फिर घटा, अब 40 kg की आएगी पैकिंग। कमेटी की नई शिफारिशो के मुताबिक अब। नीम कोटेड यूरिया 45kg की जगह सल्फर कोटेड यूरिया। 40kg के बैग मे आएगीकीमत पुरानी यानि 266.50 (GST सहित) ही रखी गई है। सभी उर्वरक निर्माता कम्पनियों को इस बाबत पत्र जारी कर दिए गए हैं।
अखिलेश ने सरकार पर बोला हमला
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी अधिवक्ता सभा के सम्मेलन में अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान अखिलेश यादव ने तमाम मुद्दों पर बात करते हुए यूपी सरकार को घेरा। उन्होंने बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार पर करारा हमला बोला, कहा: यूरिया की बोरी में 5 किलो और कम कर दिया गया, पहले भी 5 किलो कम किया था। इसके आगे उन्होंने कहा कि पहले Parle-G का पैकेट बड़ा आता था। जैसे-जैसे महंगाई बढ़ी पैकेट छोटा हो गया, अब जो पैकेट मिलता है। रुपए उतने ही हैं पर बिस्कुट कम हो गए।