लखनऊ: लखनऊ में 26 जनवरी 2024 को 75वें गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पुलिस मुख्यालय से लेकर पुलिस लाइन और पुलिस कार्यालयों से लेकर थानों तक ध्वजारोहण किया गया। पुलिस मुख्यालय पर ध्वजारोहण कार्यक्रम में डीजीपी विजय कुमार ने सभी पुलिसकर्मियों को भारतवर्ष के गौरवशाली इतिहास से अवगत कराया।
साथ ही पुलिस विभाग की उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने वहां मौजूद पुलिसकर्मी को अपने-अपने कार्यों का पूरी निष्ठा के साथ करने की शपथ दिलाई।