लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ट्रक और बस ड्राइवरों की नए हिट एंड रन कानून के विरोध में हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही, जिसका सीधा असर यात्रियों पर पड़ रहा है। दिनभर यात्री अपने-अपने घर जाने के लिए परेशान होते हुए नजर आए।
कैसरबाग बस अड्डा, आलमबाग बस अड्डा और चारबाग बस अड्डा पर बस और ट्रक ड्राइवरों ने अपनी बस और ट्रक खड़ी करके वहां से चले गए, जिससे यात्री दिन भर परेशान होते रहे। यही नहीं ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल के डर से पेट्रोल न मिलने की अफवाह लखनऊ में तेजी से फैल गई।
इसी बीच सुबह से ही लखनऊ शहर के सभी पेट्रोल पंपों पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई। कई पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल और डीजल खत्म हो जाने की वजह से ताला लटका दिया गया, जिस वजह से लखनऊ शहर के कई पेट्रोल पंप दोपहर दो बजे तक बंद करने पड़ गए।
वहीं लखनऊ में लोग अपने वाहन की टंकी फुल करा ले रहे है। उनका कहना है कि ट्रक, टैंकर ड्राइवर हड़ताल पर हैं, ऐसे में पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल नहीं आएगा। इसी वजह से टंकी फुल करा ले रहे हैं।
वहीं यात्री भी दिन भर परेशान होते रहे। किसी को अपनी नौकरी ज्वाइन करने जाना था तो कोई अपनी मां को अस्पताल लेकर जा रहा था। सभी यात्री दिन भर बस ड्राइवर और कंडक्टर के आगे हाथ जोड़ते रहे, लेकिन बस ड्राइवरों ने उनकी एक न सुनी।