नई दिल्ली। लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सोमवार को सेना के नए वाइस चीफ का पदभार संभाला। उपसेना प्रमुख का पद संभालने के बाद उन्होंने दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार की जगह ली है। उनका इंडियन आर्मी में शानदार करियर रहा है।
वे सेना मुख्यालय में उप प्रमुख और इन्फैंट्री के डायरेक्टर सहित कई बड़े पदों पर काम कर चुके हैं। लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी सैनिक स्कूल, रीवा (MP) के पूर्व छात्र हैं। 15 दिसंबर, 1984 को 18 जेएके आरआईएफ में उन्हें नियुक्त किया गया था। 2022-2024 तक वे उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के पद पर कार्यरत थे।