कानपुर: टी-गर्डर्स दो और स्टेशनों पर – वसंत विहार और नौबस्ता यूपीएमआरसी डबल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है। इसके साथ ही बारादेवी और के बीच बन रहे एलिवेटेड सेक्शन के पांच में से चार स्टेशनों पर डबल-टी गर्डरों का निर्माण शुरू हो गया है। नौबस्ता कॉरिडोर-1 (आईआईटी से नौबस्ता) के तहत अब पूरा हो चुका है। इसके अलावा एलिवेटेड कॉरिडोर पर क्रॉसओवर या ट्रैक परिवर्तन की व्यवस्था के लिए उपयोग किए जाने वाले आई-गर्डर्स की कास्टिंग भी पूरी हो चुकी है।
गौरतलब है कि कुल पांच (5) मेट्रो स्टेशन बारादेवी-नौबस्ता एलिवेटेड सेक्शन में बनाया जाना है, जिसके लिए कॉनकोर्स (एलिवेटेड स्टेशन की पहली मंजिल) का बेस तैयार करने के लिए डबल टी-गर्डर्स लगाए जा रहे हैं। इन डबल टी-गर्डर्स का निर्माण बारादेवी और किदवई नगर के निर्माणाधीन स्टेशनों पर पहले ही किया जा चुका था। अब वसंत विहार और नौबस्ता स्टेशनों पर भी इनका निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।