हरदोई: बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के रहुला-जफरपुर मार्ग के गनीपुर गहा नदी पुल पर उस समय हड़कंप मच गया। जब एक मौरंग लदा ट्रक इस पुल पर पहुंचा। उसी समय पुल ढह गया। तेरवा कन्नौज से एक ट्रक पर मौरंग लेकर अमित अपने परिचालक संदीप के साथ बिलग्राम में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सूपिन शुक्ला के यहां आ रहा था।
बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के रहुला-जफरपुर मार्ग के गनीपुर गहा नदी पर जैसे ही ट्रक पहुंचा पुल ढह गया। जिससे ट्रक उसी में फंस गया और अफरा-तफरी मच गई। किसी तरह से ट्रक ड्राइवर व परिचालक ट्रक से कूद कर बाहर निकले। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने बताया कि यह पुल लगभग 50 साल पुराना था, जो जर्जर अवस्था में है कई बार इसको बनवाए जाने की मांग की गई, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया।