शाहाबाद/हरदोई । शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों को कोतवाली बुलाकर उनकी परेड कराई गई और उन्हें अपराधों से तौबा कर लेने की चेतावनी भी दी गई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के 122 हिस्ट्रीशीटरों में से 58 हिस्ट्रीशीटर कोतवाली में हाजिर हुए। सभी हिस्ट्रीशीटरों को प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा ने नाम पता पूछने के बाद हिदायत दी कि अपराध से तौबा कर लें ।
सरकार का स्पष्ट निर्देश है अगर कोई भी अपराध में संलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ बड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी जिसका जिम्मेदार वह स्वयं होगा। प्रभारी निरीक्षक ने कहा सभी हिस्ट्रीशीटर कान खोल कर सुन ले प्रत्येक माह की 15 और 30 तारीख को कोतवाली में हाजिरी लगाना अनिवार्य होगा। हाजिरी लगाने में जिसने भी लापरवाही की तो उसकी खैर नहीं।
प्रभारी निरीक्षक श्री मिश्र ने बताया शासन का स्पष्ट निर्देश है की क्षेत्र में कहीं भी अपराध न हो अगर कोई भी हिस्ट्रीशीटर अपराध में संलिप्त होता है तो पुलिस अपने हिसाब से उस हिस्ट्रीशीटर से निपटेगी। 64 हिस्ट्रीशीटर सूचना के बाद भी कोतवाली में हाजिरी लगाने नहीं पहुंचे जिनके खिलाफ कार्रवाई के संकेत दिए गए हैं।
रसूखदार हिस्ट्रीशीटर रहे गायब
कोतवाली पुलिस द्वारा शनिवार को क्षेत्र के समस्त हिस्ट्रीशीटरों को बुलाकर उनकी परेड कराई गई। इस दौरान 64 हिस्ट्रीशीटर अनुपस्थित रहे जिनमें से आधा दर्जन रसूखदार हिस्ट्रीशीटर कोतवाली नहीं पहुंचे उनकी काफी चर्चा रही। लोग बाग यह कहते देखे गए सत्ता से जुड़े यह हिस्ट्रीशीटर शायद ही कोतवाली में हाजिरी लगाने पहुंचे।
रिपोर्ट- राम प्रकाश राठौर