Hardoi News: पीड़ित को न्याय दिलाना पहली प्राथमिकता- प्रभारी निरीक्षक

100 News Desk
2 Min Read

पाली/हरदोई: जिले में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने व अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से एस पी केशव चंद गोस्वामी ने कुछ दिन पूर्व कई प्रभारी निरीक्षकों को इधर उधर किया था। इसी क्रम में थाना पचदेवरा के नवागत थानाध्यक्ष ने चार्ज संभालने के बाद एक्शन में दिखे पाण्डेय ने क्षेत्र की जनता और पुलिस के बीच मधुर संबंध स्थापित करने की बात कहते हुए जनता की रक्षा एवं उन्हें न्याय दिलाना अपना परम कर्तव्य एवं पहली प्राथमिकता बताया।

नवागत प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद्र पाण्डेय ने कहा कि अपराधियों को किसी हाल में नहीं बख्शा जायेगा लिहाजा वह शराफत की जिंदगी जियें या फिर जेल जाने को तैयार रहें। प्रभारी निरीक्षक पाण्डेय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है वह पूरी ईमानदारी से उसका निर्वहन करेंगे।

उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल में कोई निर्दोष जेल नहीं जायेगा ।जबकि दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा। यदि किसी को भी कोई समस्या है तो वह निःसंकोच थाने में आकर पुलिस की मदद ले।उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र में यदि कुछ भी गलत देखें तो तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि वक्त रहते किसी भी छोटी बड़ी बारदात को रोका जा सके।

- Advertisement -

रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव

Share This Article
Leave a comment