हरदोई : सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित स्वामी विवेकानंद सभागार में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के सम्बन्ध में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में झाड़ी की कटाई का कार्य कराया जाये। साफ सफाई की व्यवस्था को सुचारु रखा जाये। लोगों को जागरूक किया जाये।
मतदान पार्टी रवानगी स्थल पर 12 व 13 मई को मेडिकल टीम की उपस्थित व दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। मतदान दिवस को बूथों पर मेडिकल टीम की तैनाती की जाये। प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर एम्बुलेंस की तैनाती की जाये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रोहताश कुमार आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव