पाली/हरदोई: महिला मोर्चा की जिला मंत्री अर्चना मिश्रा ने सोमवार को पाली थाना प्रभारी निरीक्षक धीरज शुक्ला से अनौपचारिक मुलाकात करने के दौरान बातचीत में कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार में अपराधी अपराध करने के लिए सौ बार सोचने के बाद भी अपराध नहीं कर पा रहे हैं। प्रदेश की भाजपा सरकार की शक्ति के चलते अपराधी अपराध करना भूल चुके हैं।
उन्होंने थाना प्रभारी निरीक्षक की तारीफ करते हुए कहा कि जब से उन्हें थाने की कमान मिली है तब से नगर क्षेत्र में अमन चैन कायम है। क्षेत्र की जनता अपने को सुरक्षित महसूस कर रही है। उन्होंने थाना प्रभारी से अपील करते हुए कहा कि सप्ताह में एक दिन नगर के विद्यालयों के आसपास पुलिस शादी वर्दी में टहलने के बहाने आने जाने वाले लोगों की गतिविधियों पर नजर बनाये रखें तो अपराध करने वालों का मनोबल और टूटेगा साथ ही कालेज की छात्राएं बेहिचक स्कूल आ जा सकेगी।
वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक धीरज शुक्ला ने उन्हें विश्वास दिलाते हुए कहा कि पाली पुलिस अपराधियों के प्रति अपना कड़क रूख अपनाये हुए हैं और लगातार अपराधियों की धड़ पकड़ की जा रही है और उन्हें जेल भेजने का पाली पुलिस कार्य कर रही है।