शाहाबाद/हरदोई: शाहाबाद नगर पालिका परिषद द्वारा सिकंदरपुर कल्लू के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष अनिल पांडे पिंटू ने कहा कि केन्द्र और राज्य शासन द्वारा समाज के सभी वर्गो के लिए योजनाएं संचालित की जा रही हैं। पहले योजनाओं का लाभ लेने के लिए नागरिकों को कई बार कार्यालयों में जाना पड़ता था। लेकिन अब विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से अधिकारी स्वयं नागरिकों के पास पहुंच रहे हैं और नागरिकों से आवेदन प्राप्त कर रहे हैं। तथा अनेक हितग्राहियों को पात्रतानुसार योजनाओं के हितलाभ भी वितरित किए गए हैं।
कहा कि कई बार दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को योजनाओं की जानकारी नहीं होने के कारण योजनाओं का लाभ नही मिल पाता । विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रचार माध्यमों से शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दूर-दराज में पात्र और जरूरतमंद नागरिकों तक पहुंच रही है और योजनाओं के माध्यम से उनके जीवन में खुशहाली और समद्वि लाने के प्रयास किये जा रहंे है। नागरिक योजनाओं को समझें और पात्रतानुसार उनका लाभ उठाते हुए विकास की मुख्य धारा से जुड़ें। सभी वर्ग के नागरिक आगे बढ़ेंगे, उनका आर्थिक विकास होगा तो देश भी आगे बढ़ेगा और विकसित भारत का सपना साकार होगा।
रिसोर्स पर्सन अम्बरीष कुमार सक्सेना ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण, प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री उज्ज्वला जैसी अनेक योजनाएं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अभिनव पहल हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति एवं अटल पेंशन योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है, स्वसहायता समूह की महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही है। सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं।
उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी के कार्यालय प्रभारी सुभाष रस्तोगी ने कहा कि आज यहां कार्यक्रम में अनेक महिलाओं ने योजनाओं का लाभ मिलने के बाद जीवन में आए बदलावों के बारे में बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि इस योजना से महिलाओं को बहुत फायदा मिला है। पहले माताएं-बहनें चूल्हे पर रसोई बनाती थी, जिससे निकलने वाला धुंआ माताओं-बहनों के स्वास्थ्य पर बहुत दुष्प्रभाव डालता था। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में माताओं-बहनों को निःशुल्क गैस चूल्हा और कनेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा है।
अधिशासी अधिकारी आर आर अंबेश ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में सरकार की योजनाओं का समुचित प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। शिविर आयोजित कर हितग्राहियों को योजनाओं के हितलाभ वितरित किए जा रहे हैं। साथ ही किन्हीं कारणों से योजनाओं के लाभ से शेष रहे नागरिकों से आवेदन लिए जा रहे हैं तथा पात्रतानुसार हितलाभ वितरण की कार्यवाही की जा रही है।
इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक अनस खान, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक दीपक कुमार सहित सैकड़ो महिलाएं एवं पुरुष मौजूद रहे।
रिपोर्ट- राम प्रकाश राठौर