Hardoi: किसानों का धान पूरी निष्पक्षता एवं ईमानदारी से क्रय किया जाये:- मण्डलायुक्त

क्रय केन्द्रों पर किसानों को सभी सुविधायें उपलब्ध करायें:- डा0 रोशन जैकब

100 News Desk
1 Min Read

हरदोई: मण्डलायुक्त डा0 रोशन जैकब ने गुरुवार को शाहाबाद गल्ला मंडी में सरकारी धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने केन्द्र प्रभारियों से धान खरीद, बोरा एवं अन्य वारदाना के बारे में जानकारी ली तथा निर्देश दिये कि धान केन्द्र क्रय पर आने वाले किसानों का धान पूरी निष्पक्षता एवं ईमानदारी से क्रय किया जाये और किसानों को सभी सुविधायें उपलब्ध करायें।

Hardoi: किसानों का धान पूरी निष्पक्षता एवं ईमानदारी से क्रय किया जाये:- मण्डलायुक्त
क्रय केन्द्रों पर किसानों को सभी सुविधायें उपलब्ध करायें:- डा0 रोशन जैकब

उन्होने कहा कि किसानों का धान नियमानुसार नमी की जांच करें और उनका समय पर भुगतान भी करायें और 60 कुन्तल तक धान लाने वाले किसानों का धान प्राथमिकता के आधार पर क्रय किया जाये। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार तथा खाद्य एवं विपणन अधिकारी उपस्थित रही।

रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव

Share This Article
Leave a comment