S Venkitaramanan: भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर एस वेंकटरमणन का शनिवार को 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया। एस वेंकटरमणन आरबीआई के 18वें गवर्नर रहे, उन्हें देश को 1990 के दशक के शुरुआती सालों में देश को करेंसी संकट से निकालने का श्रेय दिया जाता है।
मिली जानकारी के मुताबिक, वे कुछ समय से बीमार चल रहे थे। वेंकटरमणन भारतीय प्रशासनिक सेवा के सदस्य थे और रिजर्व बैंक गवर्नर की भूमिका संभालने से पहले उन्होंने वित्त सचिव और बाद में कर्नाटक सरकार के सलाहकार के रूप में कार्य किया था। वेंकटरमणन ने दिसंबर 1990 से दिसंबर 1992 के बीच आरबीआई में काम किया था। उनके परिवार में उनकी दो बेटियां गिरिजा और सुधा हैं।
रिटायर होने के बाद भी वह अलग-अलग भूमिकाओं में सक्रिय थे। वह अशोक लीलैंड इन्वेस्टमेंट सर्विसेज, न्यू त्रिपुरा एरिया डेवलपमेंट कॉरपोरेशन और अशोक लीलैंड फाइनेंस के चेयरमैन रहे थे। वह रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसपीआईसी, पिरामल हेल्थकेयर, तमिलनाडु वाटर इन्वेस्टमेंट कंपनी और एचडीएफसी जैसी कंपनियों के बोर्ड का भी हिस्सा रहे थे।
शक्तिकांत दास ने सोशल मीडिया X पोस्ट में कहा, आरबीआई के पूर्व गवर्नर श्री एस.वेंकिटरमनन के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। वे एक उत्कृष्ट व्यक्तित्व एवं जनसेवक थे। संकट के समय में बहुत बड़ा योगदान दिया। उनकी आत्मा को शाश्वत शांति मिले।