लखनऊ: लखनऊ में ई-रिक्शों के वेरिफिकेशन फॉर्म न भरने वाले ई-रिक्शा चालकों पर 2 हज़ार रुपए का जुर्माना लगेगा। इसके लिए 1 फरवरी से 7 फरवरी तक विशेष अभियान चलेगा। इसके बाद फॉर्म नहीं भरने वालों पर सख्ती से निपटा जाएगा। ई-रिक्शा चलने के लिए आठ जोन चिह्नित हुए हैं।
संयुक्त पुलिस आयुक्त की ओर से शनिवार को सत्यापन फॉर्म की समीक्षा की गई। इसमें ई-रिक्शा मालिकों की ओर से फॉर्म नहीं जमा करने की लापरवाही मिली है। पुलिस ने ई-रिक्शा को चलने के लिए शहर आठ जोन बंटा है। पुलिस उपायुक्त यातायात की ओर से मोटर वाहन एक्ट, पुलिस एक्ट की विभिन्न धाराओं में एक जनवरी 2024 से नई व्यवस्थाएं लागू की गई थीं, जिनमें ई- रिक्शा चालकों को 15 जनवरी तक 60 हजार फॉर्म बंटवाए गएथे।