फर्रुखाबाद: बुधवार को फर्रुखाबाद में चुनाव आयोग के गोदाम में अचानक आग लग गई। गोदाम में रखीं एक दर्जन से ज्यादा ईवीएम (EVM) मशीने जलकर बर्बाद हो गईं। आग की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम को गोदाम के अंदर जाने का रास्ता नहीं मिल रहा था। गोदाम में धुआं भर गया था। फायर ब्रिगेड की टीम ने दीवार पर होल बनाकर पानी की बौछार की। आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात है कि जिस गोदाम में ईवीएम मशीने रखीं थीं। उस गोदाम में बिजली का कनेक्शन नहीं था। ऐसे में शार्ट सर्किट से आग लगने की भी आशंका नहीं जताई जा सकती है। इस रहस्मयी आग को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि फर्रुखाबाद में 800 ईवीएम जलीं, बिना शार्ट सर्किट के लगी आग से शक का धुआं उठ रहा है।
अखिलेश द्वारा X पर की हुई पोस्ट |
सिटी मजिस्ट्रेट सतीश चंद्र के मुताबिक गोदाम में आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। गोदाम के अंदर बिजली फिटिंग भी नहीं है, ऐसे में शॉट सर्किट से आग लगने की आशंका भी नहीं जताई जा सकती है। गोदाम में 800 ईवीएम मशीनें रखी हैं। ईवीएम मशीनों को गोदाम से निकलावाया जा रहा है। इसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि कितनी ईवीएम मशीने बर्बाद हुईं हैं। सिटी मजिस्ट्रेट ने डीवीआर को सुरक्षित करने के निर्देश दिए हैं। जांच के बाद ही गोदाम में आग लगने का कारण पता चल पाएगा।