Lucknow News: लखनऊ में लगातार हो बारिश के चलते सोमवार को सभी बोर्ड के सरकारी और निजी स्कूलों में 12वीं तक के छात्रों की छुट्टी कर दी गई। डीएम सूर्य पाल गंगवार की तरफ से जारी आदेश में खराब मौसम, लगातार हो रही बारिश और भारी बारिश की चेतावनी के चलते जनपद के सभी बोर्ड के 12 तक के निजी और सरकारी स्कूलों में सोमवार को अवकाश घोषित कर दिया गया। हालांकि ज्यादातर निजी स्कूलों में सुबह तड़के ही मैसेज के जरिए छुट्टी होने संदेश भेज दिए गए थे। हालांकि कुछ स्कूलों में देर से मैसेज होने के कारण बच्चे पहुंचे भी, पर डीएम कार्यालय से आदेश पहुंचते ही छुट्टी कर दी गई।
लखनऊ के तमाम निजी स्कूलों में सुबह से ही छुट्टी की खबर आने लगी। CMS, DPS समेत मिशनरी स्कूलों में छुट्टी को लेकर जानकारी पेरेंट्स को भेज दी गई थी। इसके साथ ही बड़े क्लासेज में ऑनलाइन पढ़ाई शेड्यूल में जारी कर दिया। वही गोमतीनगर के जयपुरिया में पहले प्री प्राइमरी से 8वीं तक के ही बच्चों की छुट्टी के निर्देश दिए गए। हालांकि बाद से डीएम के आदेश के बाद सभी क्लास की छुट्टी करने का दावा किया गया। स्कूलों में छुट्टी के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय समेत सभी एफिलिएटेड कॉलेज में भी छुट्टी की मांग उठी।
अनावश्यक बाहर खुले में ना घूमे : DM Lucknow
DM लखनऊ ने ट्वीट कर लिखा, मौसम विभाग द्वारा जारी बिजली कड़कने और भारी वर्षा के मद्देनजर लखनऊ में कोई अनावश्यक बाहर खुले में ना घूमे। भीषण बिजली कड़कने की संभावना है। असुरक्षित भवनों व पेड़ो के संपर्क में आने से बचे। जनपदवासियों को अपने घरो मे रहने की सलाह दी जाती है। सतर्क रहें, सुरक्षित रहे।
मौसम विभाग द्वारा जारी बिजली कड़कने और भारी वर्षा के मद्देनजर लखनऊ में कोई अनावश्यक बाहर खुले में ना घूमे। भीषण बिजली कड़कने की संभावना है। असुरक्षित भवनों व पेड़ो के संपर्क में आने से बचे। जनपदवासियों को अपने घरो मे रहने की सलाह दी जाती है। सतर्क रहें, सुरक्षित रहे। pic.twitter.com/aVFySYgb3j
— DM Lucknow (@AdminLKO) September 11, 2023