हरदोई: कैम्प कार्यालय अल्पसंख्यक कांग्रेस जिला अध्यक्ष हबीब खान की अध्यक्षता में राहुल गांधी की न्याय जोड़ो यात्रा उत्तर प्रदेश लखनऊ आगमन पर हरदोई से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के विषय पर चर्चा की गई, जिसमें अपने संसाधनों के द्वारा दिनांक 20 फरवरी को लखनऊ में अधिक से अधिक लोगों को पहुंचने के लिए कहा गया है, और उसके उपरांत आने वाले समय में बीजेपी सरकार के 10 साल के कार्यकाल की कमियों को जनता के समक्ष उजागर किया जाएगा और जनता को बताया जाएगा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में देश में महंगाई हिंदू मुस्लिम और धर्म के नाम पर नफरत पैदा की गई इसलिए हम सब लोग ब्लॉक और ग्राम स्तर तक कार्यक्रम का आयोजन करेंगे।
इस मौके पर सुनीता देवी जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस, भुटटो मियां मीडिया प्रभारी, अज़हर यार खां जिला उपाध्यक्ष, आमिर अहमद सिद्दीकी प्रदेश सचिव ओबीसी, खुर्शीद आलम जिला उपाध्यक्ष, इमरान गाजी, मुर्तजा अली जिला उपाध्यक्ष, आसिफ, छोटेलाल कश्यप शहर अध्यक्ष ओबीसी, रामस्वरूप वर्मा, सादिक अली, अंसार अहमद, रियाज अहमद जिला अध्यक्ष ओबीसी, राज वर्मा, इमरान गाजी, रफीक खान नगर अध्यक्ष शाहाबाद , सिराजुल अली आदि लोग मौजूद रहे।