हरदोई: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को शाहाबाद पहुंचेंगे। यहां पर वह विकास योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। जनसभा स्थल उधरनपुर में हर्रई मार्ग पर तैयार किया गया है। इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक महकमा पूरी तरह से तैयारी में जुटा हुआ है।
हालांकि अभी तक प्रोटोकाल नहीं आया है। लेकिन जानकारी के अनुसार, सुबह लगभग 11 बजे सीएम हरदोई पहुंचेंगे और 12 बजे यहां से रवाना हो जाएंगे। कुल एक घंटे का उनका कार्यक्रम प्रस्तावित है। गुरुवार को ही लखनऊ में भी सीएम का एक कार्यक्रम होना बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि उसमें देश के गृह मंत्री अमित शाह भी आ रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री भी उस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर डीएम ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। हेलीपैड व जनसभा स्थल का निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी भी मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पूरी तरह से नज़रे रखे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाहाबाद के उधरनपुर में आ रहे हैं। जोोकि उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी का विधानसभा क्षेत्र है।