लखनऊ: लखनऊ नगर निगम जोन छह में तैनात महिला बाबू नीलम साहू को घुस लेते एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा। बताया जा रहा है कि प्रचार विभाग में तैनात बाबू काम के बदले काफी दिन से पैसे की डिमांड कर रही थी। नगर निगम में आला अधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी मामला नहीं बना तो पीड़ित पक्ष ने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज करा दी। उसके बाद मंगलवार को उसको पैसा दिया गया और टीम ने आकर उसको रंगे हाथ पकड़ लिया।
टीम के साथ वजीरगंज थाने की पुलिस भी मौजूद थी। बताया जा रहा है कि महिला सिपाहियों की मौजूदगी में नीलम साहू को पुलिस ले गई है। हालांकि इस मामले में अभी नगर निगम की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। यहां तक की घटना के बाद नगर निगम के कई अधिकारियों ने फोन उठाना तक बंद कर दिया। इससे पहले भी एंटी करप्शन की टीम ने 8 हजार रुपए के साथ नगर निगम जोन दो के एक बाबू को पकड़ा था।