लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी का मिशन डिमॉलिशन जारी है। सोमवार को BJP में विपक्ष के 15 से ज्यादा नेताओं ने ज्वाइनिंग ली। इसमें साहब सिंह, राजपाल सैनी, सुषमा पटेल, पूर्व सांसद अंशुल वर्मा, शालिनी यादव, पूर्व विधायक गुलाब सरोज और जगदीश सोनकर जैसे बड़े चेहरे हैं। 80 लोकसभा सीटों पर जीत के के लिए सपा- आरएलडी के कई सांसद और पूर्व विधायकों ने BJP की सदस्यता ली है।
NDA में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर और सपा विधायक दारा सिंह चौहान के शामिल होने के बाद BJP अपना कुनबा बढ़ा रही है। सपा और RLD के नेताओं का BJP में आने का क्रम बना हुआ है। इनमें कई बड़े चेहरे शामिल हैं।
इन नेताओं ने BJP ज्वाइन की…
- राजपाल सैनी, मुजफ्फरनगर से RLD के पूर्व राज्यसभा सांसद
- गंगाधर कुशवाहा, आगरा से बसपा के पूर्व चेयरमैन, जिला सहकारी बैंक
- रवि भारद्वाज, आगरा से बसपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी
- साहब सिंह, सहारनपुर से सपा के पूर्व मंत्री
- जगदीश सोनकर, जौनपुर से सपा के पूर्व मंत्री
- अंशुल वर्मा, हरदोई से सपा के पूर्व सांसद
- सुषमा पटेल, जौनपुर से सपा की पूर्व विधायक
- जितेंद्र मिश्रा, हमीरपुर से सपा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष
- सत्यपाल यादव, हापुड़ से सपा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष
- सुनीता यादव, हापुड़ से सपा की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष
- शालिनी यादव, हापुड़ के सिंभावली से सपा की ब्लॉक प्रमुख
- पीयूष यादव, वाराणसी से सपा की पूर्व जिला अध्यक्
- दिलीप सिंह, हमीरपुर के तिंदवारी विधानसभा सीट से बसपा के प्रत्याशी
- पुष्पेंद्र पासी, सीतापुर के सिधौली विधानसभा सीट से बसपा के पूर्व प्रत्याशी
- शिवान सैनी, मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट से बसपा के पूर्व प्रत्याशी
- गुलाब सरोज, जौनपुर से सपा के पूर्व विधायक
- शालिनी यादव, वाराणसी से सपा की पूर्व लोकसभा प्रत्याशी
- राजीव बक्शी, लखनऊ से पूर्व कांग्रेस मीडिया चेयरमैन
अखिलेश यादव ने कसा तंज
वहीं, बीजेपी ज्वाइन करने वाले सपा नेताओं पर अखिलेश यादव ने तंज कसा। उन्होंने ट्वीट किया, ‘कुछ लोग चले गए 2000 की नोट की तरह’ अखिलेश यादव ने किसी का नाम नहीं लिया। लेकिन उन्होंने उन नेताओं पर निशाना साधा है, जो सपा छोड़ बीजेपी में गए हैं।