सरदार पटेल के विचार सभी के लिए अत्यंत प्रेरणादायक- वीपी द्विवेदी प्रधानाचार्य

100 News Desk
1 Min Read

पाली (Hardoi News): भारत रत्न, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती मंगलवार को कस्बे के सेठ बाबूराम भारतीय इण्टर कालेज में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गयी। प्रधानाचार्य वेदप्रकाश द्विवेदी ने सभी शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्र/छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि सरदार पटेल के विचार सभी के लिए अत्यंत प्रेरणादायक हैं। उनकी दूरदर्शी सोच ने हमारे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोया। उन्होंने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रध्दा सुमन अर्पित किये।

इसी क्रम में कालेज के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्र/छात्राओं ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। शिक्षक सोनू कुमार ने सभी शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्र/छात्राओं को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इस अवसर विजय कुमार यादव ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर सभी शिक्षक, कर्मचारी व छात्र/छात्रायें उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव

Share This Article
Leave a comment