शाहजहांपुर: जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने सोमवार को उप कृषि निदेशक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न पटलों पर जाकर योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली तथा उससे सम्बन्धित रजिस्टरों को देखा। कार्यालय में साफ-सफाई ठीक न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने सफाई कर्मी की कड़ी फटकार लगाई।
निरीक्षण के दौरान कार्यालय के सभी पटलों पर कर्मचारी उपस्थित मिलें। योजनाओं से सम्बन्धित पत्रावलियों का रख-रखाव भी ठीक पाया गया। कार्यालय में सफाई व्यवस्था ठीक न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने सफाई कर्मी की कड़ी फटकार लगाते हुये प्रतिदिन सही ढंग से सफाई करने हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने उप कृषि निदेशक कार्यालय का किया औचक निरीक्षण |
जिलाधिकारी ने उप कृषि निदेशक धीरेंद्र कुमार सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि सम्बन्धित योजनाओं का फोकस कार्यालय के बाहर प्रदर्शित किया जाये जिससे कि आने वाले लोगों को कृषि से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी मिल सके। उन्होंने निर्देश दिये कि कृषि से सम्बन्धित योजनाओं का लाभ पात्रों को मिले यह सुनिश्चित किया जाये।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव